मेरा लैपटॉप-सबका दोस्त वर्कशॉप सेलिब्रेशन

प्रिय ज्ञान केंद्र,

डिजिटल विद्यार्थी योजना के अंतर्गत आप सभी का योगदान अति सराहनीय रहा है और हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि लैपटॉप लाभान्वित छात्रों का छः घंटे का निःशुल्क प्रशिक्षण भी आपके केंद्र पर पूर्ण हो चुका होगा या प्रशिक्षण अंतिम चरण में होगा | अब हम सबका कर्त्तव्य बन जाता है कि जिस छात्र के पास लैपटॉप है वह निपुण हो एवं उसके विद्यालय के छात्र डिजिटल साक्षरता की ओर एक कदम बढायें |

उपरोक्त बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए आर.के.सी.एल. ने लैपटॉप लाभान्वित छात्रों एवं आई.टी. ज्ञान केंद्र के सहयोग से अगले चार माह में विद्यालयों में “मेरा लैपटॉप सबका दोस्त” वर्कशॉप के आयोजन हेतु राज्य सरकार को एक प्रस्ताव दिया है जिसमें हमारे ज्ञान केंद्र लैपटॉप लाभान्वित छात्र के सहयोग से हर महीने एक वर्कशॉप का आयोजन करेंगे जिसका विस्तृत विवरण इस मेल के साथ संलग्न है |

आप सभी से अनुरोध है कि 15 अगस्त को अपने नजदीकी विद्यालय में जाकर लैपटॉप लाभान्वित छात्र के सहयोग से इस वर्कशॉप का आयोजन करें |

 

मेरा लैपटॉप – सबका दोस्त वर्कशॉप का डॉक्यूमेंट यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें 

लेखक: एडमिन

नमस्कार, RS-CIT के मार्केटिंग ब्लॉग में आपका स्वागत है |